समाजसेवी रवि शर्मा के प्रयास से 'अपना घर आश्रम' पहुंची बेसहारा महिला

चंदौली : शास्त्री नगर के रहने वाले समाजसेवी रवि शर्मा ने अपने प्रयासों से तकलीफ उठा रही एक असहाय महिला को “अपना घर आश्रम” में सकुशल रेस्क्यू कराया। तीन-चार दिन से लावारिस हालत में एक जगह से दूसरे जगह भटक रही मानसिक विक्षिप्त महिला की मदद के लिए मसीहा बनकर आए समाजसेवी रवि शर्मा ने इंसानियत का परिचय देते हुए इस महिला को अपना घर आश्रम भिजवाने का काम किया। इस ठंड में दर-दर भटक रही महिला जो काफी परेशान थी उसे अब “अपना घर आश्रम” में नई जिंदगी मिल चुका है। बेघर के लिए सुकून का ठिकाना बना “अपना घर आश्रम” में खाने-पीने से लेकर सोने तक की सुविधा मुफ्त में मुहैया कराई जाती है। 

आपको बता दें किसी व्यक्ति का लावारिस हालत में पड़े रहने की सूचना जैसे ही समाजसेवी रवि शर्मा को मिलता है, रवि वहां पहुंचते हैं और उसकी मदद करते हैं। रवि असहाय व्यक्ति की जिंदगी में खुशियां लाना अपना प्राथमिक कार्य समझते है। 

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.