पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रसार व्याख्यान का हुआ आयोजन
चंदौली - मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत एक प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया जो विद्यार्थियों के कैरियर काउंसलिंग पर आधारित था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर पन्नालाल सिंह शहीद हिरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धानापुर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ प्राप्त करना है तो आप अपना लक्ष्य सर्वप्रथम निर्धारित करिए एवं उसके अनुरूप प्रयास कीजिए ,जीवन में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को महत्व दीजिए, आप स्वयं शक्ति स्वरुपा है अतः आप नए कीर्तिमान बनाकर परिवार समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में सहायक बनते है इसके लिए आप अपने जीवन को अनुशासित ,संयमित बनाए। इसी कड़ी में महाविद्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य महोदया डॉक्टर सुकृति मिश्रा जी ने भी विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने में योगदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - सुमित सिंह


No Previous Comments found.