एमडीएस पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय एनुअल गेम्स का सफल आयोजन

चंदौली  - एमडीएस पब्लिक स्कूल के विद्यालय परिसर में दिनांक 15 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक चार दिवसीय एनुअल गेम्स का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पूरे उत्साह,उमंग और खेल भावना के साथ भाग लिया। एनुअल गेम्स के दौरान विद्यार्थियों के लिए म्यूजिकल चेयर, टॉफी रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, रस्साकसी, सैक रेस, खो-खो, कबड्डी, साइकिल बैलेंसिंग रेस एवं गोला फेंक जैसी अनेक रोचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी खेलों में बच्चों की भागीदारी सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्णा नंद तिवारी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.