रामशाला गाँव में 11 हजार वोल्ट का तार टूटा, पूरी रात और दिनभर बिजली गुल, विभाग मौन

चकिया (चन्दौली): चकिया तहसील के सैदूपुर क्षेत्र अंतर्गत रामशाला गाँव में बीती रात 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन बिजली तार टूटकर गिर गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। हैरानी की बात यह है कि रात से लेकर दोपहर हो जाने तक बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों के अनुसार, टूटा हुआ तार अब भी मौके पर पड़ा हुआ है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद न तो बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और न ही तार को ठीक करने का कोई प्रयास दिखाई दे रहा है।

बिजली गुल होने से घरेलू कामकाज, बच्चों की पढ़ाई, मोबाइल चार्जिंग और पानी की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वहीं किसानों और दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूचित करना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क हेतु कई बार फोन किया गया, परंतु कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। लोगों में विभागीय लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है।

रिपोर्टर :  मधुप श्रीवास्तव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.