चकिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई
चकिया (चंदौली) : पुर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती नगर के वार्ड नंबर 7 स्थित भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकेश चोबे के आवास पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता दीपक चौहान के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान चौधरी चरण सिंह के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन, विचारों एवं किसान हित में किए गए कार्यों को स्मरण किया गया।
सभासद रवि गुप्ता ने उनके योगदान को प्रेरणादायी बताया, जबकि भाजपा नेता दीपक चौहान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन सादगी, ईमानदारी और किसान कल्याण का प्रतीक है।कार्यक्रम में सभासद रवि गुप्ता, दीपक चौहान, शुभम मोदनवाल, पुल्लर गुप्ता, अमन दुबे, रोहित यादव, राजू चौहान सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मधुप श्रीवास्तव

No Previous Comments found.