मुगलसराय में नकली शादी के नाम पर लाखों की ठगी, लुटेरी दुल्हन और दलाल का जाल उजागर
चंदौली : चंदौली जनपद के मुगलसराय में नकली शादी के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक लुटेरी दुल्हन और दलाल के जरिए दूल्हे से लाखों की ठगी की गई। यह मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, चकिया क्षेत्र में एक दलाल के माध्यम से शादी कराई गई थी। शादी के कुछ ही समय बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया, जिससे पूरे मामले पर संदेह गहराने लगा। इसी बीच दुल्हन मुगलसराय VIP गेट के रास्ते फरार होने की फिराक में थी, तभी मामला खुल गया।पीड़ित दूल्हे का आरोप है कि शादी के बाद उससे एक लाख रुपये की ठगी की गई। ठगी की इस साजिश में शामिल दलाल ने 20 हजार रुपये नकद और करीब 80 हजार रुपये के जेवर लेकर मौके से फरार हो गया।
जब दूल्हे को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, तो उसने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
फिलहाल पुलिस दलाल समेत पूरे गिरोह के नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में शादी के नाम पर हो रही ठगी को लेकर लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : सुमित सिंह


No Previous Comments found.