दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक की टक्कर से अज्ञात महिला की मौत, शिनाख्त नहीं
चंदौली : जलीलपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामनगर रोड स्थित साहुपुरी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही लगभग 50 वर्षीय अज्ञात महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार को पकड़कर जलीलपुर चौकी पर बैठा लिया है। चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपी चालक पुलिस हिरासत में है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच-पड़ताल की।
इस संबंध में मुग़लसराय कोतवाली के एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो जलीलपुर चौकी प्रभारी या मुग़लसराय कोतवाली को सूचित करें।
फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : सुमित सिंह


No Previous Comments found.