लोगों को उनका भविष्य बताता है ये कुआ...!

दुनिया में कई सारी अजीब और अनोखी चीजें हैं जिनपर भरोसा कर पाना कई लोगों के लिए मुश्किल है. दुनिया में कई सारे ऐसे ऐसे रहस्य हैं जो लोगों के समझ के परे हैं. वैसे तो दुनिया में कई सारी अनोखी और रहस्यमयी चीजों का भरमार हैं. जिनपर कई लोग विश्वास कर लेते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें उन चीजों पर विश्वास नहीं होता....वही अगर बात करे भारतीय लोगो की आस्था की, तो धर्म के प्रति उनकी आस्था और विश्वास इतना ज्यादा होता है की उन्हें अपनी पौराणिक चीजों पर विश्वास करने में समय नहीं लगता. ऐसे ही एक रहस्यमयी कुए के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जो सिर्फ मौत का समय बताने के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. एक ऐसा कुआं जो मौत का समय बताता है...और वहां के लोगो के पास ऐसी कई घटनाओं का सबूत भी है. तो आइये जानते है विस्तार से...


दरअसल, ये कुआं भोले बाबा की नगरी काशी यानि की वाराणसी में मौजूद है. चंद्रकूप के नाम से प्रसिद्ध ये कुआं वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास है, जो सिद्धेश्वरी मोहल्ले में बने सिद्धेश्वरी मंदिर का एक हिस्सा है और चंद्रेश्वर लिंग के कारण यह जगह काफी मशहूर है. वहां के लोगो का ये मानना है की ये कुआं एक शिव भक्त के द्वारा बनाया गया था. और उसकी तपस्या से खुश होकर महादेव ने इस कुएं को आशीर्वाद दिया था तभी से ये कुआं लोगों को उनकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी बताता है. साथ ही वहां के लोगो के पास इससे जुड़े कई सारे ऐसे सबूत भी हैं जो इस कुए की भविष्यवाणी का शिकार हुए थे..."कहते हैं की जो भी इस कुए के अंदर देखता है....उसकी परछाई दिख गई तो उसकी धीर्गायु होगी...लेकिन वही अगर इसमें उसकी परछाई नहीं दिखी तो उसकी मृत्यु नज़दीक है"...ऐसे कह लीजिये की 6 महीने के अंदर उसकी मृत्यु हो जाती है. वही चंद्रेश्वर लिंग के कारण यह जगह काफी मशहूर है. चंद्रेश्वर लिंग उन नौ शिवलिंग का हिस्सा है जिसे नवग्रह शिवलिंग भी कहा जाता है. यहां पर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. कहा जाता है कि इसके पानी को पिए बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.