61.19 लाख रुपए की लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का भूमिपूजन, सुदृढ़ होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
चंद्रपुर : पूर्व वन, सांस्कृतिक एवं मत्स्यपालन राज्य मंत्री एवं विधायक सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों से चिंतलढाबा गाँव ने सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। गाँव की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु, चिंतलढाबा में 5 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। साथ ही, विधायक मुनगंटीवार द्वारा कालीन निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। इस पहल से स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुल गए हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अलकाताई अत्राम, भाजपा तालुका अध्यक्ष हरिभाऊ धावस, सरपंच श्रीमती शुभांगी कुट्टरमारे, उपसरपंच रोशन थेंगने, विनोद देशमुख, राहुल पाल, रवि मरपल्लीवार, अजय मस्के, माविम जिला समन्वयक प्रदीप कथोडे, दशरथ फरकाडे व अन्य उपस्थित थे.
स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए कुल 61.19 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र से गांव के नागरिकों को अपने क्षेत्र में ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
गाँव की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत सरपंच और उपसरपंच की मांगों को विधायक सुधीर मुनगंटीवार की पहल से ठोस बल मिला है। चिंतलढाबा के विकास के लिए उनके प्रयासों को अब गति और दिशा मिल रही है और गाँव सर्वांगीण प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।
संवाददाता : अजय एस दुबे

No Previous Comments found.