गांव मे ट्रासफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंंन्दौली  :  भले है प्रदेश सरकार समेत  बिजली बिभाग के उर्जा मंत्री तथा बिजली बिभाग के बडे जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा गांव गांव में लोगों को सुगमता पुर्वक बिजली उपलब्ध कराने का प्रदेश सरकार का फरमान जारी किया गया है, जिससे गांव मे  कोई भी घर अंधेरे में ना रहे तथा  गांव के ग्रामीणो के लोगों को भी आसानी से कम से कम 18 घंटे  बिजली आपुर्ती तथा सुविधाएं उपलब्ध हो पाए ,मगर गांवो मे  धरातल पर बिजली बिभाग के दावो पर धरातल पर बिजली बिभाग के अधिकारी ही पलीता लगाते नजर आ रहे है, तथा बिजली बिभाग का बेहतर  आपुर्ती उपलब्ध कागजो मे ही संचालित होती नजर आ  रही है, तथा  बिजली बिभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की बडी लापरवाही सामने आई है ,आपको बताते चलें की पुरा मामला चकिया तहसील मुख्यालय के हरीपुर गांव का है जहां गांव के लोगों ने बताया की गांव में दो-तीन वर्ष पुर्व विघुत आपुर्ती करने को लेकर गांव मे ग्रामीणो की सुविधाओं को लेकर ट्रांसफार्मर लगाया गया था जिससे  गांव के लोगों की बिजली संचालित हो रही थी लेकिन कुछ ही समय मे तेज आंधी के कारण बिजली का पोल टुट गया,  जिससे ग्रामीण आज भी परेशान है तथा बिजली बिभाग के  अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणो की बार बार फरियाद के बाद भी  3 वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज कोई सुनवाई नही की गयी तथा आज  तक गांव मे बिजली का ट्रासफार्मर नही लगाया जा सका तथा ना ही छतिग्रस्त विघुत पोल लगाया गया  ग्रामीणों ने बताया की ग्रामीणो के द्वारा लंम्बी दुरी से विघुत आपुर्ती ग्रामीणो के द्वारा  मंहगा केबल दो से तीन-तीन हजार रुपए का केवल खरीद कर लगभग 500 मीटर की दुरी से बिजली लाकर किसी तरह अपना कार्य चला रहे है । ट्रांसफार्मर लगाने के बाबत बिजली विभाग के बर्तमान जेई के द्वारा ट्रासफार्मर लगाने के बाबत 50000 पचास हजार की सुविधा  शुल्क की मांग की गई है ग्रामीणों ने बताया ग्रामीणो के द्वारा  किसी तरह हम लोग ग्रामीणो से  25000 चंदा लगाकर इकट्ठा कर दिए हैं लेकिन 25000 देने पर जेई  साहब के द्वारा नहीं लिया गया और पचास हजार रुपये की मांग पर बिजली बिभाग के जेई अड गये है की पचास हजार पर ही हम ग्रामीणो को ट्रासफार्मर लगायेंगे जेई साहब के फरमान को लेकर ग्रामीणों में रोष  व्याप्त है और ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर गांव  प्रदर्शन करते हुए ट्रासफार्मर को लगाते हुए , बिजली को चलाने की मांग उठाई है ।तथा गांव मे बासं के सहारे हो रही विघुत आपुर्ती को लेकर विघुत पोल लगाने की मांग उठाई है ट्रासफार्मर लगवाने को लेकर प्रदर्शन के दौरान गांव के दिनेश यादव शिवधनी बिजय कुमार सुबास चौहान शैलेश कुमार रवि जायसवाल अमन पासवान जितेंद्र चौहान मुकेश चौहान गोपाल ,चौहान ,शिवधनी पासवान, रामधनी कृष्णा चौहान ,बब्बु चौहान कृष्णावती ,गुलाबी, चंन्द्रतारा,रमेश प्रजापति, रामानंद विश्वकर्मा, शिवपुजन, पासवान, चंन्द्रतारा समेत ग्रामीण मौजुद रहे

रिपोर्टर : अंकित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.