महिला मेठ दिवस के अवसर पर महिला मेठो मे आइडीकार्ड का हुआ बितरण

चंंन्दौली : चकिया ब्लाक सभागार मे महिला मेठ दिवस का आयोजन किया गया जिसमे चकिया ब्लाक की महिला मेठो ने कार्यक्रम मे भाग लिया जिसमे महिला मेठो को चकिया खंड बिकास अधिकारी बिकास सिंह के द्वारा महिला जिलाध्यक्ष किरण सिंह को आइडीकार्ड बितरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की तथा कार्यक्रम मे आयी महिला मेठो मे आइडीकार्ड का बितरण किया इस। दौरान महिला मेठो के द्वारा अपने गांव मे साइडो पर हो रही समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष किरण को अवगत कराया गया, इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष किरण सिंह ने बताया की गांवो मे नियुक्त महिला मेठो को साइडो पर कार्य करने के दौरान होने वाली समस्याओं के बाबत खंड बिकास अधिकारी को पहले भी अवगत कराया गया है तथा जो भी समस्याओं महिला मेठो को हो रही है उन्हें लिखित तौर पर खंड बिकास अधिकारी चकिया को अवगत कराया जाए ,जिससे महिला मेठो को साइडो पर कोई समस्या ना हो, वही खंड बिकास अधिकारी चकिया बिकास सिंह ने भी महिला मेठो को साइडो पर कार्य करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने को कहा जिससे महिला मेठो का कार्य मे कोई परेशानी ना हो इस दौरान खंड बिकास अधिकारी बिकास सिंह, एपीओ मनरेगा , महिला जिलाध्यक्ष किरन सिंह , उर्मिला पुजा अनीता, सुधा, समेत बिभिन्न गांवो की महिला मेठ कार्यक्रम मे मौजुद रही ।
रिपोर्टर : अंकित
No Previous Comments found.