रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर का 54वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
चतरा : स्थानीय मुख्यालय क्षेत्र रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर चतरा का 54 वाँ स्थापना दिवस आज दिनांक 5 जनवरी 2025 को मनाया गया । इस अवसर पर चतरा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री हरिनाथ महतो मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि चतरा भूमि संरक्षण पदाधिकारी डॉ. हिमांशु महाराणा एवं विद्यालय के सचिव श्री गोविंद खंडेलवाल, सह सचिव श्री दिनेश कुमार खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार खंडेलवाल सह कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर खंडेलवाल एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के आचार्या सुकृति कुमारी एवं आचार्य अजय कुमार मिस्त्री ने की ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ दीप मंत्र की सुरीली झंकार एवं विद्यालय की बहने के मधुर गायन के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय के आचार्य अजय कुमार पाठक ने विद्यालय के प्रारंभ से लेकर अभी तक का गौरव गाथा को सुव्यवस्थित तरीकों से प्रस्तुत किया ।तत्पश्चात कक्षा नवम की बहने समृद्धि ग्रुप के द्वारा स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया । तत्पश्चात प्रिंस ग्रुप, वर्षा ग्रुप,अथर्व ग्रुप,शिवानी ग्रुप,दीक्षा ग्रुप, स्वर ग्रुप, सयाली ग्रुप, तृषा ग्रुप, दीपाली ग्रुप,अर्पिता ग्रुप, आराध्या ग्रुप, सिमरन ग्रुप, समृद्धि ग्रुप,कृषिका ग्रुप और समृद्धि ग्रुप में ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में बोले जाने वाले भाषाओं और उनके गीतों पर एक से एक बढ़कर नृत्य किया । जिसमें आए हुए अभिभावको एवं अतिथियों का मन मोह लिया । तत्पश्चात महाभारत का एक झलक द्रौपदी चीर हरण का सुंदर प्रस्तुति कक्षा 7 के भैया एवं बहनों के की । इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री हरिनाथ महतो ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा की अनुशासन ही देश को महान बनाता है हमें यहां की शिक्षा संस्कृति, अनुशासन, आचरण, से मै प्रभावित हूं विद्यार्थी अपने इस गुण से असीम ऊंचाइयां तक पहुंच सकते हैं और अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। अतः सभी भैया बहनों से निवेदन है कि इस अनुशासन एवं संस्कृति को अपने जीवन में लेते हुए आगे बढ़े । वही विद्यालय के ताइक्वांडो ग्रुप द्वारा ताइक्वांडो की प्रदर्शनी किया गया । जिसमें भैया बहनों ने मटकी तोड़, पटरा तोड़ जैसे कठिन कर्तव्यों को प्रदर्शन किया। तत्पश्चात विद्यालय के खेल विभाग के आचार्य राहुल कुमार यादव के द्वारा खेल और पिरामिड की प्रदर्शनी की गई जिसमें कमल के फूल एवं त्रिस्तरीय मानव श्रृंखला बनाकर अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया । इस प्रदर्शनी में ताली के गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण गुंजित हो उठा । इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया एवं एक से बढ़कर एक अपने विचारों एवं कलाओं के माध्यम से अपने वैज्ञानिक सोच का मॉडल प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय के भैया बहनों ने फूड स्टॉल लगाया जिसमें एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाया जिसमें सोवित कुमार ग्रुप समोसा, नमन ग्रुप गुलाब जामुन, दीक्षा ग्रुप इटली सांभर, संध्या ग्रुप मोमोज, अनमोल ग्रुप आलू चाप, नैतिक ग्रुप वडा पाव, सौरभ ग्रुप ब्रेड पकोड़ा, अनुष्का ग्रुप लिट्टी चोखा, प्रिंस ग्रुप झालमूरी, कार्तिक ग्रुप टिक्की चार्ट, रोशन ग्रुप चाऊमीन पास्ता,जिगर पांडे ग्रुप गुपचुप और आलू कट, प्रिंस कुमार वेजिटेबल चॉप, अभिषेक कुमार वाडा पाव जैसे फास्ट फूड एवं स्वादिष्ट भोजन बनाकर एवं आगंतु अभिभावकों को खिलाकर मन मोह लिया ।विज्ञान प्रदर्शनी में अनोखा प्रदर्शन करने वाले भैया मोहित कुमार ,शोभित कुमार ,माही कुमारी, समृद्धि ग्रुप, कार्तिक अनुष्का ग्रुप, सिमरन ग्रुप,निकिता ग्रुप ,पियूष ग्रुप, सिमरन और ऋषिका ग्रुप, सिमरन ग्रुप अभिषेक, सोमनाथ सौरभ वर्षा अपने रचनात्मक और क्रियात्मक एवं कल्पनात्मक सोच के आधार पर विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया तत्पश्चात विद्यालय विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी फूड स्टॉल में बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन ताइक्वांडो की प्रदर्शनी खेल में पिरामिड सबसे सुंदर रहा। इन भैया बहनों ने जो प्रदर्शन किया है वह अतुलनीय है ऐसा ही पढ़ाई एवं अपने कर्तव्यों का पालन करके अपने जीवन में आगे बढ़ते रहे हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं एवं विद्यालय में जो जरूरत होगी उसके लिए हम उपस्थित हैं । इसके बाद आचार्य अजय कुमार मिस्त्री ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।
रिपोर्टर : लक्की
No Previous Comments found.