खनिज फाउंडेशन मद से रिकॉर्ड स्तर पर संविदा नियुक्तियाँ शुरू

झारखण्ड : चतरा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद के तहत चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुँच दोनों को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय समिति के माध्यम से 25 सितंबर से सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग हॉल में साक्षात्कार प्रारंभ हो गए हैं, जो 9 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।इस अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर के 11 पद, विशेषज्ञ चिकित्सक (स्त्री रोग, नेत्र रोग, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट आदि) के 21 पद, जीएनएम के 12 पद, फार्मासिस्ट के 12 पद, लैब टेक्नीशियन के 6 पद, ओटी असिस्टेंट के 2 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 2 पद, हॉस्पिटल मैनेजर के 2 पद सहित अनेक पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा कि जिले के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला खनिज फाउंडेशन मद के माध्यम से योग्य चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ेगी, बल्कि आमजन को समय पर और बेहतर इलाज की सुविधा भी मिलेगी।

रिपोर्टर : लक्क़ी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.