सांसद का प्रयास सार्थक लावालौंग तथा कुंदा में खुलेगा उप डाकघर
चतरा : स्थानीय सांसद श्री कालीचरण सिंह के अथक प्रयासो का परिणाम है कि लावालौंग तथा कुंदा में डाक सेवाओं के लिए ग्रामीणों को शहर तथा अन्य क्षेत्र में जाने की आवश्यकता नहीं। भारत सरकार ने दोनों उपडाकघर खोलने की औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्रीय संचारमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियां ने इसकी जानकारी सांसद महोदय श्री कालीचरण सिंह को पत्र माध्यम दी है। सांसद महोदय ने इस सफल प्रयास से हज़ारों ग्रामीणों को रजिस्ट्री, पार्सल, डाक बचत योजना, मनी ऑर्डर एवं अन्य वित्तीय योजनाएं अब ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध रहेगी।
सांसद महोदय ने दूरभाष के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मेरी लगातार प्रयास किया और डाक विभाग उच्च पदाधिकारीयों से निरंतर प्रयास और संवाद बनाए रखा था, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघर के माध्यम से केवल पत्र या पार्सल भेजने का माध्यम नहीं है,बल्कि यह अब ग्रामीण अर्थव्यवस्थासे जुड़ी अनेकों सेवाओ का केन्द्र बना हुआ है। इन उप डाकघर के संचालन से लावालौंग और कुंदा और आसपास के गांवों में न केवल डाक सेवाओं का दायरा बढ़ेगा।
रिपोर्टर : मो० साजिद


No Previous Comments found.