करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत

लावालोंग : थाना क्षेत्र के लावालौंग पंचायत अंतर्गत  बान्दू गाँव निवासी नागेशर यादव की (पतोहू) बहु अनिता देवी की  बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनिता अपने घर लावालोंग बाजारटाड में अकेली थी। उसके पति बिरेन्द्र यादव काम के लिए घर से निकले थे।दोपहर के बाद नहाने एवं कपड़े धोने के क्रम में उसने समरसेबल ( पानी मोटर) चलाने के लिए रखे गए स्टार्टर से निकले दोनो फेज तार को एक ही हाथ में रखकर दिवार में लगे बोर्ड के साॅकेट में तार लगा रही थी। इसी दौरान उसके हाथ में एक फेज तार सट गया और वह वहीं गीर गई।काफी देर के बाद जब उसका पति बिरेन्द्र यादव काम से वापस घर आया तो उसे बाहर एवं घर में नहीं पाए जाने पर ढूंढने लगा इस दौरान उसने बाथरूम के बाहर अपनी पत्नी को गीरा हुआ पाया।जिसके एक हाथ की मुट्ठी में स्टार्टर का तार छिपका हुआ था।आननफान में बिरेन्द्र ने घर के बाहर आकर आस पास के लोगों को बताया फिर मीटर का एमसीबी गिराकर बोर्ड से तार हटाकर महीला को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लावालौंग लेकर पहुँचे।  गहनता से जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक अपने पीछे पति के साथ साथ दो छोटे छोटे बच्चों को छोड़ गई। एक ओर जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं मां  को नहीं आने को देखकर उसके बच्चों की ममता भरी पुकार और प्रलाप से लोगों का हृदय छल्ली हो रहा है।

रिपोर्टर : मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.