स्कूल का ताला तोड़कर कम्प्यूटर समेत लाखों की सामग्री की चोरी

चतरा :  लावालोंग थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित माॅडल स्कूल में ताला तोड़कर चोरी कर ली गई।उक्त विषय की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक भगीरथ मिस्त्री ने बताया कि स्कूल के पिछले हिस्से में दिवार काफी नीचे है जिसको फांदकर चोर स्कूल में प्रवेश किया।इसके बाद सभी जगह जल रहे हाइलोजन और बल्ब के तार काट डाले।वहीं सभी जगह लगे सीसी टीवी का तार कई जगहों पर काट डाला।इसके बाद कार्यालय के कमरे का ताला तोड़कर स्मार्ट टीवी को हथौडी मारकर फोड़ दिया।फिर कार्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर प्रवेश किया।फिर डब्बे में रखे सभी लाॅकरों का चाबी निकालकर एक एक लाॅकर को खोलकर सामान निकालकर तीतर बितर कर दिया।फिर यहां रखे दो कम्प्यूटर सेट,एक साऊंड बाॅक्स,दो माइक,भारी मात्रा में खेल सामग्री को उड़ा ले गए।वहीं टीवी,तार,आलमीरा,ताला,बाॅलीबाॅल नेट,बक्शा एवं उपस्थिति पंजी को तोड़ एवं फाड़ कर बर्बाद कर दिया।सूचना के बाद पुलिस पहुँचकर घटना की छानबीन की।परंतु सीसी टीवी में टैक्नीकल खराबी के कारण कहीं कुछ सुराग नहीं मिला।हालाँकि दिए गए लिखित आवेदन के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।हालाँकि अंदाजा लगाया जा रहा है की सभी स्थानों पर लगी लाइट,सीसी टीवी कैमरा एवं रखे गए चाबी की सटीक जानकारी आखिर चोर को कैसे पता चला।ये बात ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षकों के गले नहीं उतर रही है।इन दिनों मुख्यालय के आस पास ही चोरी की घटना को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है।तीन दिन पूर्व ही थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर ही राह चलते युवक से मोटरसाइकल की छिनतई कर ली गई थी।लगातार हो रहे घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है और लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।ग्रामीणों में चर्चा है की पुलिस प्रशासन को लोगों की सूरक्षा से कोई लेना देना नहीं है।घटना होने के बाद पुलिस के द्वारा उल्टा पीड़ितों के ऊपर ही रौब झाडने का काम किया जाता है।

रिपोर्टर : मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.