दुनियाभर में ChatGPT ठप, लॉगिन और Ghibli बनाने में यूजर्स की लग गई मुश्किलें!

दुनिया की सबसे फेमस AI चैटबॉट ChatGPT अचानक डाउन हो गई है, और यूजर्स के होश उड़ गए हैं। कहीं लॉगिन नहीं हो रहा, कहीं Ghibli जैसी मजेदार इमेज बनाना मुश्किल हो गया है। ऐसा लग रहा है जैसे AI भी थोड़ा ब्रेक लेना चाहता हो!

क्या चल रहा है?
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट बताती है कि करीब 84% यूजर्स को ChatGPT के काम करने में बड़ी दिक्कतें हो रही हैं, जबकि 12% को ऐप इस्तेमाल करते वक्त दिक्कतें सामने आ रही हैं। खास बात ये है कि कई लोगों ने शिकायत की है कि वो Ghibli इमेज जेनरेट करने की कोशिश कर रहे हैं, पर वो तो जैसे जादू ही नहीं हो रहा!

क्या-क्या डाउन है?
ChatGPT के साथ-साथ Sora और OpenAI का टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म भी धराशायी हो गया है। इन तीनों पर साइनअप करना तो जैसे सपने से भी दूर हो गया है।
यूजर्स बता रहे हैं कि सवाल पूछो तो जवाब के बजाय “एरर” या “लोडिंग” का अनंत चक्र शुरू हो जाता है। और तो और, कई बार ChatGPT कह रहा है कि “आपका नेटवर्क स्लो है” या “आप नेटवर्क एरिया में नहीं हैं,” जबकि नेट है ही परेसानी में है।

कहाँ-कहाँ मचा है हड़कंप?
भारत, अमेरिका, यूरोप और जापान में यूजर्स ने सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई हैं। ChatGPT की वेबसाइट खुलते ही Gateway Error का तड़का लग जाता है। कुछ यूजर्स को ब्लैंक स्क्रीन और टाइमआउट के झंझट भी झेलने पड़ रहे हैं।

ChatGPT की तरफ से क्या जवाब?
अभी तक कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया, लेकिन कहा जा रहा है कि टीम इस मसले को झटपट ठीक करने में लगी है। आप जल्द ही ChatGPT के जादू का फिर से आनंद ले पाएंगे। पढ़ाई हो या ऑफिस का काम, सब कुछ मिनटों में आसान बना देता है ये AI, तो जल्दी ही वापसी होगी जोरदार!

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.