अंकित के आश्रितों को मदद में बढ़े हाथ, जिप उपाध्यक्ष और जिला प्रशासन नें दिया आर्थिक सहयोग

चतरा : गुरुवार की शाम शहर के मेंन रोड जामा मस्जिद के समीप अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से जख्मी अंकित की मौत के बाद शहर में उबाल है। आक्रोशित शहरवासियों के साथ-साथ पक्ष-विपक्ष सभी एक स्वर में घटना में सम्मिलित हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इधर मृतक अंकित का शव देर शाम रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद रांची से चतरा के दिभा मोहल्ला पुरैनिया तालाब के समीप स्थित उसके घर लाया गया। जवान बेटे का शव घर पहुंचते कि उसकी माँ और बहनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। यूं कहे तो पूरा इलाका गहरा शोक में डूब गया। अंकित का शव चतरा पहुँचने के बाद उसके अंतिम संस्कार और दशकर्म भोज कार्य को लेकर उसके आश्रितों के मदद में कई हाथ उठने लगे हैं। जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता ब्रजकिशोर उर्फ बिरजू तिवारी ने मृतक अंकित के घर पहुंच कर उसके परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही भोज कार्य के दौरान जरूरत के अनुरूप अन्य सहयोग भी प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से भी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ने निजी तौर पर अंकित के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इसके अलावे नियमानुसार अंकित के आश्रितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के अलावे उनके जीविकोपार्जन को लेकर मृतक की बहन को अनुबंध पर किसी विभाग में नौकरी दिलाने में भी निजी तौर पर सहयोग देने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है।  अधिकारियो नें कहा है कि अंकित एकलौता कमाउ व्यक्ति था, उसके निधन के बाद परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो इसे लेकर मानविय आधार पर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। अधिकारियों के मौजूदगी में ही अंकित का हेरु नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में भीड़ जुटी। घटना के बाद भूमिगत हुए हमलावर, तलाश रही एसआईटी सभी हमलावर घटना के बाद से ईलाका छोड़कर फरार हैं। इधर मृतक अंकित के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर  एसआईटी के नेतृत्व में लगातार दबिश दे रही है। हमलावरों के सभी संभावित इलाकों में नियमित छापामारी अभियान चलाने के साथ-साथ उनके परिजनों से भी कड़ाई से पूछताछ जारी है। ताकि किसी भी परिस्थिति में घटना में संलिप्त अपराधियों के साथ-साथ अज्ञात अपराधियों को भी चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके। सूत्रों के अनुसार एएसपी अभियान ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित एसआईटी चतरा के अलावे कई अन्य जिलों में भी लगातार छापमारी कर रही है। एसआईटी में शामिल अधिकारियों नें साफ तौर पर कहा है कि घटना के बाद से भूमिगत हुए सभी नामजद और अज्ञात अपराधियों को किसी भी सूरत में पुलिस ढूंढकर सजा दिलाएगी। हालांकि इस मामले में पुलिस कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिसिया गिरफ्त में होंगे। हालांकि यह भी सूचना हैं कि घटना में संलिप्त कई अपराधी न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की योजना में हैं। जिसे लेकर पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अगर आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण भी करते हैं तो उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा, ताकि हत्याकांड से पूरी तरह पर्दा उठ सके।

रिपोर्टर : मोहम्मद हिलाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.