भद्रकाली मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पेड़ से टकराई, नवविवाहिता समेत तीन की दर्दनाक मौत

लावालौंग : इटखोरी के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की खुशियां रास्ते में ही मातम में बदल गईं। शनिवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के धमनियां मोड़ के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ से टकरा जाने के कारण हादसे में नवविवाहिता समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में नव विवाहिता 24 वर्षीय प्रीति कुमारी, 35 वर्षीय पिंकी देवी और 64 वर्ष की विमला देवी शामिल हैं। सभी मृतक और घायल लावालौंग थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत अंतर्गत रखेद गांव के निवासी हैं। घायलों की पहचान प्रिया कुमारी, मानवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, रश्मिकांत साहू, रिमझिम कुमारी और राहुल कुमार के रूप में हुई है। घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रखेद गांव से सभी लोग नवविवाहित जोड़े के साथ भद्रकाली मंदिर पूजा-अर्चना के लिए निकले थे। बीते 20 अप्रैल को प्रीति कुमारी का विवाह उड़ीसा निवासी और गृह रक्षक बल के जवान रश्मिकांत साहू से हुई थी। बताया जा रहा है कि वाहन भी रश्मिकांत साहू ही चला रहे थे। वैवाहिक कार्यक्रमों में अत्यधिक व्यस्तता के कारण रास्ते में उन्हें झपकी आ गई जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे यह भीषण दुर्घटना घट गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.