बकरा विकास योजना के तहत की गई 12 यूनिट किसानों के बीच बकरी वितरण

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनधनिया पंचायत में पशुपालन विभाग द्वारा बकरा विकास योजना के तहत दर्जनों लाभुक के बीच बकरी वितरण किया गया।जिसमें प्रति लागू को एक बकरा और चार बकरी दिया गया है। वही बकरी वितरण के दौरान मांधनिया पंचायत के मुखिया एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बकरी वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड सरकार की यह योजना बहुत ही अच्छा है जिससे छोटे वर्ग के किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बना रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को अच्छे नस्ल की बकरी दिया जा रहा है। और इसके माध्यम से किसानों को आए में वृद्धि होगा।अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ उठाने की बात कहा गया है। वही आज 12 यूनिट किसानों के बीच बकरी वितरण किया गया है।मौके पर उमेश ठाकुर और पशुपालन विभाग के कई अधिकारी व दर्जनों लाभुक शामिल थे।

रिपोर्टर  : साजिद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.