डीसी ने किया मारवाडी युवा मंच चतरा शारवा द्वारा चलाये जा रहे अमृत धारा के तहत प्याऊ का उद्घाटन

चतरा : बढ़ती गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी मोहल्ला स्थित जैन मंदिर परिसर के बाहर एक प्याऊ का उद्घाटन किया गया। प्याऊ की व्यवस्था मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक  जितेंद्र जैन ने अपने पिता स्वर्गीय बंसी घर जैन  की 50 वीं पुण्यतिथि पर आम जनता को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से कराई है। प्याऊ का विधिवत उद्घाटन जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में इस सराहनीय पहल के लिए आयोजकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और गर्मी के मौसम में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने आम जनता से भी इस प्याऊ का सदुपयोग करने और इसे स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की। प्याऊ की व्यवस्था करने वाले जितेंद्र जैन ने कहा कि यह प्याऊ वातानुकूलित है और इसमें पीने के पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसकी साफ-सफाई और रखरखाव के लिए एक  टीम नियुक्त है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। समाजसेवी संजय अग्रवाल ने कहा कि गर्मी में आम लोगों को ठंडा पानी मिलना बहुत मुश्किल होता था। अब  इस प्याऊ से राहगीरों, मजदूरों, छात्रों और अन्य जरूरतमंद लोगों को तपती गर्मी में ठंडक और राहत मिलेगी। यह बढ़ती गर्मी के मौसम में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कदम है, जो समुदाय के प्रति आयोजकों की जिम्मेदारी और करुणा को दर्शाता है। कार्यक्रम में युवा मंच के अध्यक्ष शंकर खंडेलवाल,  सचिव सुमित  टीबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष अमन जैन, सदस्य नीरज अग्रवाल,माधव टीबड़ेवाल , कौशल खंडेवाल, पूर्व अध्यक्ष युवा मंच शैलेंद्र खंडेलवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, बिगन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल प्रमोद ताम्बी, राजीव जैन,सोनु जैन, अमीत जैन, अभिषेक जैन,मोन्टी खण्डेलवाल प्रदीप अग्रवाल, भोला अग्रवाल एवं अन्य लोग  मौजूद थे।

रिपोर्टर : हिलाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.