एक तरफ समस्याओं से हुए रूबरू तो दुसरी तरफ विधार्थियों के भावनाओं से खेल गए उपायुक्त

लावालौंग : प्रखंड की कई समस्याओं से रूबरू होने के लिए चतरा उपायुक्त कृति श्री ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने लमटा,कटिया एवं हेडूम पंचायत में मनरेगा बागवानी एवं आवास समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया।फिर वे प्रखंड कार्यालय के सभागार में पहुंचकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया।इस दौरान उनके साथ डीडीसी अमरेंद्र प्रताप सिंह,एसी अरविंद कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज,जिला कृषि पदाधिकारी,बीडीओ विपिन कुमार भारती एवं अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ राजेश कुमार पासवान एवं पंचायत सचिव विनय कुमार चौधरी, रोजगार सेवक विवेक कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार ने अहम भूमिका निभाई। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से उनके पंचायत की समस्याओं से उपायुक्त रूबरू हुए।संपूर्ण बैठक में लावालौंग से पांकी मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति बनाम वन विभाग का मुद्दा छाया रहा।प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों नें अपने-अपने पंचायत में सड़क व बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का ही मुख्य रूप से मुद्दा उठाया।मुखिया नेमन भारती नें अर्ध निर्मित कॉलेज भवन की बात रखी। वहीं अन्य पंचायत के मुखिया ने भी पुल पुलिया समेत अन्य मुद्दे उठाए।वही योजना के अनुसार उपायुक्त को प्रखंड कार्यालय के बाद मॉडल स्कूल में डॉ अंबेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन करने जाना था। जहां विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्रा सुबह ग्यारह बजे से ही बेसब्री से ललक भरी नजरों से उपायुक्त का राह देख रहे थे।परंतु उपायुक्त की अनदेखी के कारण जब तीन बजे बच्चों को बताया गया कि अब तुम सभी अपने-अपने घर चले जाओ अब उपायुक्त नहीं आएंगे। इतना सुनते ही सैकड़ो छात्र-छात्राओं के चेहरे पर घोर मायूसी छा गई और भारी कदमों में निराश होकर वे बैरं लौट गए। गौरतलब है कि बच्चों के मन में उपायुक्त को नजदीक से देखने और उनसे रूबरू होने की लालसा थी जो अनदेखी के कारण मायूसी देखी गई। कल के होनहार भविष्य रूपी विद्यार्थी भी अगर इस प्रकार पदाधिकारियों के द्वारा ठगी का शिकार होंगे तो उनके मनोभावना पर कितना गहरा असर होगा ये सोचने की बात है।और बरिए पदाधिकारियों के प्रति उनका क्या विश्वास कायम होगा यह भी गौरतलब है।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.