सड़क,बिजली और स्वास्थ्य को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त के समक्ष की विशेष चर्चा

लावालौंग : प्रखंड की कई समस्याओं से रूबरू होने के लिए चतरा उपायुक्त कृति श्री ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने लमटा,कटिया एवं हेडूम पंचायत में मनरेगा बागवानी एवं आवास समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया।फिर वे प्रखंड कार्यालय के सभागार में पहुंचकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया।इस दौरान उनके साथ डीडीसी अमरेंद्र प्रताप सिंह,एसी अरविंद कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज,जिला कृषि पदाधिकारी,बीडीओ विपिन कुमार भारती एवं अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा भी उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रमुख मनीषा देवी, जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोगता, प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण कुमार रजक ,बीपीओ राजेश कुमार पासवान एवं पंचायत सचिव विनय कुमार चौधरी, रोजगार सेवक विवेक कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार,ने अहम भूमिका निभाई। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से उनके पंचायत की समस्याओं से उपायुक्त रूबरू हुए।संपूर्ण बैठक में लावालौंग से पांकी मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति बनाम वन विभाग का मुद्दा छाया रहा, ।प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अपने-अपने पंचायत में सड़क व बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का ही मुख्य रूप से मुद्दा उठाया, प्रमुख मनीषा देवी ने विस्तार पूर्वक अपने प्रखण्ड के कई समस्याओं से डीसी मैम को अवगत कराई। मुखिया नेमन भारती नें अर्ध निर्मित कॉलेज भवन की बात रखी। वहीं अन्य पंचायत के मुखिया ने भी पुल पुलिया समेत अन्य मुद्दे उठाए।वही योजना के अनुसार उपायुक्त को प्रखंड कार्यालय के बाद मॉडल स्कूल में डॉ अंबेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन करने जाना था। जहां विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्रा सुबह ग्यारह बजे से ही बेसब्री से ललक भरी नजरों से उपायुक्त का राह देख रहे थे।परंतु उपायुक्त किसी कारण वश नहीं पहुंच पाई। सैकड़ो छात्र-छात्राओं के चेहरे पर घोर मायूसी छा गई और भारी कदमों में निराश होकर  बच्चे अपने अपने घर लौट आए।

संवाददाता - मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.