टेंपो चालक शहर के मेन रोड में वन वे का पालन करें- थाना प्रभारी

चतरा : सदर थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी विपिन कुमार ने टेंपो चालको के साथ बैठक की. जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक, यातायात नियमो का पालन व आम लोगो की सुविधा पर चर्चा की गयी. इस दौरान टेंपो चालको अपनी समस्याएं थाना प्रभारी के सक्ष रखी. जिसमें अतिक्रमण हटाने, गर्ल्स हाई स्कूल व पुराना पेट्रोल पंप के समीप लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. थाना प्रभारी ने टेंपो चालको को केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप तक वन वे का पालन करने की बात कही. कहा कि केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप जाने वाली वाहने मारवाड़ी मुहल्ला होकर जायेगी, वहीं पुराना पेट्रोल पंप की ओर से केशरी चौक आने वाली वाहने मेन रोड से होकर जायेगी. उन्होंने कहा कि गर्ल्स हाई स्कूल के समीप लगने वाली वाहने अब लकलकवानाथ मंदिर के पास लगेगी, वहीं पुराना पेट्रोल पंप के पास लगने वाली वाहन पनसलवा के पास लगेगी. उन्होंने चालको को चौक-चौराहो में टेंपो खड़ा नहीं कर आगे-पीछे खड़ा करने की बात कही, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि वन वे का पालन नहीं करने वाले टेंपो चालको को पहले चेतावनी दी जायेगी, सुधार नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मोटर ट्रांसपोर्ट कामगार यूनियर के जेनरल सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत शुक्ला, टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष राजू कुमार दबगर, उपाध्यक्ष अनिल यादव, कोषाध्यक्ष नरेश साहु, सचिव शैलेंद्र मंडल, मिथिलेश यादव, संजय साहु, रूपलाल साहु, संजय केशरी, पप्पु कुमार, लालजी यादव, विजय वर्मा, मुन्ना वर्मा, चिंटू साहु, मो इमाम, नियाज, कयूम, विनोद प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.
रिपोर्टर : लक्क़ी
No Previous Comments found.