सिमरिया एसडीओ कस्तुरबा विद्यालय का किया निरीक्षण,कई कमियों देख भड़के

लावालौंग : प्रखंड मुख्यालय बगरा रोड पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की खबरें वायरल होने के बाद सिमरिया एसडीओ सन्नी राज जायजा लेने पहुंचे। मौके पर उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा,बीडीओ विपिन कुमार भारती,सीओ सुमित कुमार झा, बीपीओ राजेश कुमार,चंद्रदीप गांधी एवं प्रमुख पति श्रवण रजक भी उपस्थित थे। कस्तूरबा पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम पाकशाला का निरीक्षण किया।यहां साफ सफाई की कमी एवं अव्यवस्थाओं को देखकर एसडीओ भड़क उठे।वहीं विभिन्न कमरों में बालिकाओं के सोने की व्यवस्था,शौचालय की साफ सफाई एवं सामग्रियों के रखरखाव में भी अनियमितता को देखकर वे गहरा रोष प्रकट करते हुए वार्डन अनिता कुमारी को कड़ी फटकार लगाई।इसके बाद बालिकाओं के साथ मारपीट एवं प्रताड़ना मामले में उन्होंने शिक्षिका कंचन कुमारी को खरी खोटी सुनाते हुए भविष्य में ऐसा न करने का कड़ा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे अपने अपने मां बाप को छोडकर आपलोगों के साथ रह रहे हैं। ना की कोई जानवर काजी हाउस में जिसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाए। इधर मौके पर से अकाउंटेंट के गायब रहने के कारण भी एसडीओ नें कडा रोष प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण की की बात कही है। कस्तूरबा के बाद वे पीएम श्री स्तरोन्नत प्लस टू स्कूल लावालौंग एवं मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया।

 रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.