डीएवी शिक्षादीप के बच्चों नें रक्त कोशिकाओं को पहचानना सीखा

लावालौंग : प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षादीप स्कूल के सैकड़ो बच्चों नें रक्त कोशिकाओं को पहचानना सीखा है।यह उपलब्धि शिक्षाविद ,शिक्षक एवं डाॅक्टर सुबोध कुमार के रचनात्मक सोंच के कारण संभव हो पाया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए प्राचार्य कुमारी अनुप्रिया पांडेय नें बताया कि सुबोध सर के द्वारा सर्वप्रथम बच्चों को रक्त एवं कोशिकाओं के बारे में थ्योरी क्लास करवाया गया।इसके बाद शिक्षक से रक्त सैंपल लेकर पहले प्लाज्मा और कोशिका को अलग करके दिखाया गया।बच्चे इस दौरान काफी उत्सुक दिखे।इसके बाद स्लाइड के ऊपर सैंपल को रखकर 450 गुना आवर्धन क्षमता वाले माइक्रोस्कोप के द्वारा रक्त में उपस्थित कोशिकाओं और प्लेटलेट्स का अवलोकन सभी शिक्षकों एवं बच्चों को कराया गया।बच्चों नें उत्सुकता भरे शब्दों में कहा कि आज हमने कोशिकाओं को ढूंढना और पहचाना सीखा है। निदेशक अमित कुमार मिश्रा नें कहा कि हम बच्चों को प्रयोग एवं रचनात्मक तरीके से तरासने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आध्यात्मिक से लेकर विज्ञान तक में डीएवी शिक्षादीप के बच्चों को पारंगत बनाकर ऊंचे ओहदे तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।डॉक्टर सुबोध कुमार नें कहा कि इस स्कूल के बच्चों को देखकर मैं बेहद प्रफुल्लित हूं। अपनी कक्षा के स्तर से कई गुना ऊंचा ज्ञान और जानकारी यहां के बच्चों में देखने को मिल रहा है। जो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।प्राचार्य नें बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में जिला टॉपर यहां के बच्चे ही हो रहे हैं। और यहां के बच्चों नें सेना,चिकित्सा,इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बड़ी सफलताएं भी हासिल किया है।मौके पर शिक्षिका बेवी देवी,अंचन कुमारी, अंशु कुमारी,रितिक कुमार,सूरज कुमार,एंजेल कुमारी,दीपिका कुमारी,नीतीश कुमार,बबीता कुमारी,सोनी कुमारी पूजा कुमारी नें अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.