लावालौंग के जलमा गांव में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 80 टीम लेंगे भाग

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र के मंधनियां पंचायत स्थित जलमा गांव के फुटबॉल मैदान में 80 टीमों के साथ भव्य टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए रिमी पंचायत के मुखिया पुत्र विकास कुमार यादव नें बताया कि यह टूर्नामेंट न्यू जागृति क्लब के द्वारा स्वर्गीय मुनारिक सिंह भोक्ता की स्मृति में कराया जा रहा है।जिसमें चतरा और लातेहार जिले से करीब 80 टीमें भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के चतरा जिला अध्यक्ष श्री निलेश ग्याशेन उर्फ सोनू सिन्हा नें स्वर्गीय मुनारिक सिंह भोक्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,फीता काटकर एवं किक मारकर किया।उद्घाटन के मौके पर पहले दिन तिन मैच खेले गए जिसमें पहला मैच जुड़वा ब्रदर्स एफसी सिमरिया बनाम न्यू एफसी बुकरू के बीच खेला गया।जिसमें जुड़वा ब्रदर्स नें 2-0 से जीत हासिल की।साथ ही दूसरा मैच युवा 11 क्लब माचन और एसटी हाई स्कूल लावालौंग के बीच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। जिसमें माचन की टीम विजयी रही।वहीं तीसरे मैच में आदर्श क्लब एदला नें जिओ क्लब मधवा को 5-0 से करारी शिकस्त दी।लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सोनू सिन्हा नें कहा, "खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता हैं,बल्कि सामाजिक समरसता और मानसिक विकास का भी माध्यम हैं।टूर्नामेंट को सफल बनाने में इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव,उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव,सचिव मुकेश गंझू, प्रवक्ता अंसू यादव,उपाध्यक्ष जफुरधदीन अंसारी,सह सचिव जमीर अंसारी,मंधनियां पंचायत के मुखिया पति भोला राम एवं पंचायत अध्यक्ष वाल्मीकि यादव क्लब अध्यक्ष गोविंद गंझु,सचिव रामजीत भोक्ता,कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह भोक्ता,अरुण भोक्ता, जमुना भोक्ता,सुरेंद्र सिंह भोक्ता, राजेश अमृत,सहादेव एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.