कटिया पंचायत समिति सदस्य के आवास पर कलश यात्रा व अखंड कीर्तन प्रमुख महोदया विशेष रूप से हुई सम्मिलित

लावालौंग  : प्रखंड  के कटिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रीना देवी अपने आवास टूनगुन  में शुक्रवार/ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ अखंड कीर्तन समारोह का शुभारंभ किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि के तौर पर लावालौंग प्रमुख मनीषा देवी  विशेष रूप उपस्थित हुई। वहीं समिति सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी चेतलाल साहू के आवास पर सुबह से ही ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं और कन्याएं सिर पर सजे-धजे कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची, जहां अखंड कीर्तन की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। पूरे क्षेत्र में "श्री कृष्णा – हरे कृष्णा" के मधुर भजन और ढोल- मृदंग की ताल से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कीर्तन मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश भी देते हैं। आयोजन के दौरान प्रसाद वितरण और भंडारे का भी प्रबंध किया गया, जिसमें सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में लावालौंग मुखिया नेमन भारती, बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष सरयू यादव, प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण कुमार रजक, अमरेश गंझू, सूरज साव, भैरव मुंडा, श्रवण मुंडा, हरदेव यादव के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.