5वा सीज़न का युवा संघर्ष क्लब, पूर्णाडीह में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र के पूर्णाडीह में युवा संघर्ष क्लब की ओर से हर साल की तरह 5वा सीजन का भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि JMM पार्टी के महिला मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष सह लावालौंग पूर्व मुखिया प्रत्यासी प्रतिमा देवी, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद ठाकुर, रक्त मित्र के विवेक केशरी, समाजसेवी सतीश कुमार, विष्णु रविदास संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं किक लगाकर कर किया।
मुखिया पूर्व प्रत्यासी प्रतिमा देवी ने: आयोजक को "पोल नेट" तथा सहयोग राशि देकर मनोबल बढ़ाते हुए अपने संबोधन में कही कि क्षेत्र में ऐसे खेल आयोजन होना गर्व की बात है। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ कैरियर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने और क्षेत्र, राज्य व देश का नाम रोशन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस तरह के आयोजनों में हमेशा सहयोग करते रहेंगे, क्योंकि खेल केवल खेल नहीं, बल्कि सामाजिक मेलजोल का माध्यम भी है।
उद्घाटन मैच कल्याणपुर तथा हर्षनाथपुर के बीच खेला गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष प्रकाश भोगता,
सचिव सुरेन्द्र भोक्ता ,कोषाध्यक्ष अमूना कुमार तथा सरबजीत कुमार, उपाध्यक्ष लालदेव भोगता के अलावे राहुल भोगता, रंजीत भोगता, सोहन भोगता, सोनू भोगता, कुलेश्वर भोगता, वीरेंद्र भोगता, बशारत मियां समेत कई लोगों का अहम योगदान रहा।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.