राजद प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार,युवाओं को मिली अहम जिम्मेदारियाँ

लावालौंग : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की लावालौंग प्रखंड कमेटी का विस्तार रविवार को एक बैठक के दौरान किया गया। इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से कई नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि संगठन तभी सशक्त होगा जब युवाओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा। इसी सोच के तहत नई टीम का गठन किया गया है।नए पदाधिकारियों इस प्रकार बनाए गए हैं उपाध्यक्ष – विकास यादव, मो० मोजिब, तलकेश्वर यादव, राजन यादव, नारायण यादव,सचिव – गोपाल यादव, सुरेश भारती,मीडिया प्रभारी – उमेश राम,कोषाध्यक्ष – राजू यादव,प्रवक्ता – खीरू प्रजापति,मंत्री – बिनेश्वरी राम,महामंत्री – ईश्वरी यादव बैठक में उठी बातें बैठक में नेताओं ने कहा कि नई टीम संगठन की मजबूती, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आपसी एकजुटता बनाए रखते हुए जनता की आवाज को पार्टी मंच तक पहुंचाएं।राजद नेताओं ने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में यह नई टीम संगठन को मजबूती प्रदान करेगी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को और सशक्त बनाएगी।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.