करमा गाँव में दलित नाबालिग से एक वर्ष तक दुष्कर्म,आठ माह की हीर गर्भवती,अभी तक कोई कार्रवाई

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र के कटिया पंचायत की एक पंन्द्रह वर्षीय दलित नाबालिक यौन शोषण के कारण गर्भवती हो गई है।उक्त विषय को लेकर लड़की के पिता नें लावालौंग थाना में आवेदन दिया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए नाबालिक ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मैं अपनी भाभी के मायके लमटा पंचायत के आतमपुर गाँव गई थी।जहां दैनिक मजदूरी के लिए मकई के खेत में भाभी मुझे साथ लेकर शिवराजपुर गाँव के सुनिल कुमार के घर गई थी। तब से सुनिल मेरे पिछे हाथ धोकर पड़ गया था।जिसके झांसे में मैं भी पड़ गई। और हमदोनो में बात चीत, मिलना जुलना  का सिलसिला शुरू हो गया। मुझसे शादी करने की बात कहकर सुनिल एक वर्ष तक मेरा यौन शोषण करता रहा। और अब मेरे पेट में आठ महीने का बच्चा पल रहा है। एक माह पूर्व तक मुझे मेरे बच्चे के साथ अपनाने की बात उसने कही थी। और यह भी कहा था की गर्भवती होने की बात किसी को बताई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।और शांति से रहेगी तो रख लूंगा।परंतु लाख छुपने छुपाने के बाद भी जब मेरे परिजनों को मेरे गर्भवती होने की भनक लग गई तब दबाव के बाद मैंने सबको सच्चाई बता दी।इसके बाद मेरे परिजन जब सुनिल के घर मामले को लेकर पहुँचे तो सुनिल और उसके परिजनों ने कहा कि सारा खर्च मेरा रहेगा बच्चे का ऑबर्सन करवा दो।और फिर मैं तुम्हारे बेटी की शादी का पुरा खर्च देने के लिए तैयार हूँ अपने ही जाति में कहीं विवाह कर दो।इसके बाद हमारे परिजनों नें लावालौंग थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई परंतु यहां से भी पांच दिन बितने के बाद भी कोई कारवाई नहीं किया गया है।इधर जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती ने जानकारी देते हुए कहा है कि किसी भी जाति के लड़की का इज्जत बिकाऊ नहीं है जिसे पैसे से खरीद लिया जाए।मैं पुलिस प्रशासन से अपील करता हूँ कि इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई किया जाए।और अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं लड़की के विकलांग पिता और परिजनों के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दे देंगे।इधर सुनिल के पिता से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित पुछताछ मैंने सुनिल से किया इसपर मेरे बेटे नें लड़की के साथ शारीरिक संबंध से इनकार कर दिया है।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.