लावालौंग थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर किया गया शांति समिति की बैठक दिए गए कई निर्देश

लावालौंग : थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ विपीन कुमार भारती ने किया।मौके पर उनके साथ इंस्पेक्टर सनोज चौधरी,थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा एवं एसआई वाजिद अली समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।दुर्गा पूजा के विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए विपिन कुमार भारती ने कहा की पूजा पंडालों से लेकर जुलूस तक में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हर हाल में किया जाना चाहिए।वहीं पंडालों के चारों तरफ एवं विसर्जन स्थल पर भी लाइट की संपूर्ण व्यवस्था कमेटी सुनिश्चित करे।महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला वॉलिंटियर को नियुक्त किया जाए।वहीं किसी तरह की आगजनी से बचने के लिए अग्निशामक यंत्र और बाल्टी में बालू भरकर व्यवस्थित तरीके से रखा जाए।गांव एवं गली मोहल्ले की सफाई का विशेष ख्याल रखें।एवं अनावश्यक तरीके से सड़कों पर पानी न बहाएं।आगे उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल के तालाबों में बांस का बेरिकेडींग लगाया जाए ताकि किसी के साथ कोई अनहोनी ना हो।वही समय पर हर हाल में प्रतिमा का विसर्जन हो जाना चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि विसर्जन के दिन अगर वाहन चालक नशे में पाया गया तो चालक से लेकर मालिक तक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने अध्यक्ष एवं सचिव को निर्देश दिया की पूजा पंडालों एवं जुलूस में बैनर छपवाकर प्रखंड प्रशासन का पद नाम और मोबाइल नंबर को फ्लैस करें।साथ ही स्थानीय गोताखोरों का नाम नंबर भी हमें मुहैया कराएँ ताकि आपातकाल में सहायता पहुंचाया जा सके। कलश यात्रा एवं विसर्जन का मॉनिटरिंग के लिए दस से पंद्रह वालंटियर को कड़े निर्देश के साथ तैनात किया जाए।वहीं विसर्जन के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी भी धर्म या समुदाय को आत्मीय ठेस पहुंचे।लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि जुलूस निकालने के बाद लोग नियंत्रण में नहीं रह जाते हैं इस पर समिति को विशेष रूप से जिम्मेवारी लेनी होगी।बाद में प्रशासन के द्वारा यह नहीं सुना जाएगा कि हम बोलते रह गए लेकिन लोग बात नहीं माने।वहीं अगर पूजा के अतिरिक्त कार्यक्रम हो तो उसकी जानकारी भी प्रशासन को मुहैया कराएँ।शराब,आग उगलने वाले खतरनाक स्टंट जैसे चीजों पर पूर्णतया पाबंद रहेगा।बैठक में मौके पर मुखिया अमित चौबे, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश साहू,नेमन भारती, चेतलाल साहू जगदीश यादव,संतोष राम,बीस सूत्री अध्यक्ष छठु सिंह भोगता, डेगन साहू, बाबूलाल यादव, कैलाश भारती,जितेंद्र ठाकुर,खीरू प्रजापति,घनश्याम सिंह,लालाजी ऊर्फ आदित्य प्रसाद केसरी, त्रिवेणी रजक,अरुण रजक, मुकेश यादव,प्रमोद कुमार, खगेश्वर साहू,उगन साहू,होरील साहू,प्रवीण सिन्हा,प्रदीप साहू, अनिल सिंह,शंकर मिस्त्री,कुंवर सिंह,राजेंद्र सिंह,डेगन साहू,समेत सैकड़ो लोगो उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मो. साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.