35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया

चतरा : सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी ने श्री संजीव कुमार, कमाडेंट के दिशा निर्देशन पर आज दिंनाक 24/09/2025 को वाहिनी मुख्यालय चतरा में हिंदी पखवाडा का आयोजन किया गया  जिसमे वाहिनी के कार्मिको ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया व वाहिनी कार्मिको को श्री नीरज कुमार सिंह, उप कमान्डेंट के द्वारा अवगत कराया गया कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिन्दी को “राज्यभाषा” के रूप में अंगीकृत किये जाने की स्मृति में भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष 14 सितम्बर को “हिन्दी दिवस” के रूप में मनाया जाता है I हिंदी के प्रति कार्मिको में जागरूकता लाने तथा सरकारी काम-काज में उसके प्रयोग को गति प्रदान करने के उद्दश्य से बल मुख्यालय एवम् सभी कार्यालयों में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा तथा दिंनाक 14/09/2025 को हिन्दी दिवस मनाया गया I इसके अतिरिक्त हिंदी पखवाडा के उपलक्ष में हिंदी भाषी व अहिंदी भाषी कार्मिको के मध्य प्रोतियोगिता करवाई गयी जिसमे निबंध लेखन, हिन्दी-अग्रेज़ी शब्द कोष, हिन्दी टिप्पणी लेखन एवं हिन्दी कविता वाचन प्रोतियोगिता को शामिल किया गयाI

रिपोर्टर : लक्क़ी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.