गौ-तस्करी और सड़क दुर्घटनाओं से गोवंश की रक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की माँग

चतरा : हिन्दू राष्ट्र संघ ने आज माननीय उपायुक्त महोदया,चतरा को ज्ञापन सौंपकर जिले में हो रही गौकशी, गौ-तस्करी और सड़क दुर्घटनाओं से गोवंश की रक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की माँग की। इस अवसर पर हिन्दू राष्ट्र संघ के नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार (जानू) ने माननीय उपायुक्त महोदया को भगवद गीता भी भेंट की।
ज्ञापन में कहा गया कि
शाहादत चौक, कसाई मोहल्ला और खानका मस्जिद के सामने खुलेआम गौहत्या कर गौमांस बेचा जा रहा है।
बड़े ट्रक, कंटेनर और पिकअप के माध्यम से प्रतिदिन रात में भारी मात्रा में गौ-तस्करी की जा रही है।
लगातार सड़क दुर्घटनाओं में गायों की मौत हो रही है, जिससे जनभावनाएँ आहत हो रही हैं।
हिन्दू राष्ट्र संघ ने माँग की कि—
1. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी कर गौकशी पर रोक लगे।
2. गौ-तस्करी के मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
3. सड़क सुरक्षा हेतु स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, प्रकाश व्यवस्था और गोसंरक्षण केंद्र स्थापित किए जाएँ।
4. गोशालाओं व समाजसेवी संगठनों के सहयोग से ठोस योजना बने।
5. जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को सचेत किया जाए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार (जानू) के साथ जिला संरक्षक विक्की कुमार, नगर सचिव चंदन प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष लिंगन प्रताप, नगर कोषाध्यक्ष कुमार शुभम, संतोष पासवान, बंटी गुप्ता और गौतम स्नेही उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : लक्क़ी
No Previous Comments found.