लावालौंग प्रशासन की ओर से पूजा को लेकर सख्त,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दल बल के साथ निकाली गई फ्लैग मार्च

लावालौंग : थाना क्षेत्र के लावालौंग, बान्दु, हुटरू, पारामातु, कल्याणपुर, कर्मा, लमटा और अन्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रविवार को प्रशासनिक सक्रिय नजर आए। अंचल पदाधिकारी सह प्रखण्ड पदाधिकारी विपिन कुमार भारती तथा थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने दलबल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और दुर्गा पूजा को लेकर शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के दौरान सभी प्रमुख पूजा पंडालों का विशेष निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने पंडाल समितियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और भीड़ प्रबंधन पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही आने-जाने वाले मार्गों पर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और शांति पूर्ण ढंग से पर्व मनाने का आश्वासन दिया, इस मार्च में विशेष रूप से एस० आई० वाजिद अली,एसएसबी के जवान, थाना के सशस्त्र बल, होमगार्ड तथा कई नवजवान चौकीदारों ने भाग लिया।
रिपोर्टर - मो० साजिद
No Previous Comments found.