राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह सर्वधर्म सभा का आयोजन

चतरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहीद स्मारक फांसीहारी तालाब स्थित परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. उपायुक्त कीर्तिश्री जी व पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ ही जयमंगल पांडेय व नादिर अली खां के चित्र पर भी पुष्प अर्पित किया. इसके बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा में गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाते हुए समाज में भाईचारा, प्रेम और अहिंसा की भावना बनाए रखने पर बल दिया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नीति एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांधी जी का संदेश “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सम्मति दे भगवान” – आज भी समाज को एकजुट करने और सद्भावना बढ़ाने का संदेश देता है. एसपी ने कहा कि बापू ने हमें सत्य, अहिंसा और भाईचारे का मार्ग दिखाया है. उनके विचार आज भी समाज के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं. हमें जीवन में सत्य और अहिंसा के मूल्यों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए, तभी समाज में शांति और विकास संभव हो पाएगा. सर्वधर्म सभा के माध्यम से सभी धर्मों के लोगों ने सत्य, अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली. संचालन मो० जमालुद्दीन ने किया. मौके पर एसडीओ जहूर आलम, डीईओ दिनेश कुमार मिश्रा, डीएसई रामजी कुमार, बीडीओ हरिणाथ महतो, सीओ अनिल कुमार, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत सभी धर्म के लोग उपस्थित थे.
रिपोर्टर : लक्क़ी
No Previous Comments found.