स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत आज

चतरा : को 35वीं वाहिनी SSB, चतरा द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस और मार्केट एरिया, चतरा में किया गया। यह कार्यक्रम वाहिनी के कमांडेंट श्री संजीव कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जनमानस स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है तथा सार्वजनिक स्थलों एवं अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखना है I इस अवसर पर 35वीं वाहिनी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने श्रमदान कर सर्किट हाउस और मार्केट एरिया की साफ–सफाई की साथ में स्कूल के बच्चे एवं अन्य कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। साफ–सफाई अभियान के दौरान परिसर से प्लास्टिक, कचरा, घास एवं गंदगी हटाई गई तथा वृक्षों के आसपास की सफाई कर वातावरण को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाया गया। इस सामूहिक श्रमदान से न केवल सर्किट हाउस और मार्केट एरिया का स्वरूप निखरा, बल्कि स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के महत्व को लेकर सकारात्मक संदेश गया।

इस अवसर पर 35वीं वाहिनी के उप कमांडेंट श्री पी.एल. शर्मा, श्री पार्थ सारथी एवं श्री नीरज कुमार सिंह उपस्थित रहे और जवानों के साथ मिलकर श्रमदान किया। अधिकारियों ने जवानों का उत्साहवर्धन किया तथा स्थानीय नागरिकों को भी इस तरह के अभियानों में नियमित भागीदारी हेतु प्रेरित किया एवं इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। 
कमांडेंट श्री संजीव कुमार ने बताया कि स्वच्छता केवल एक दिवस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे प्रत्येक नागरिक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि SSB न केवल सीमाओं की सुरक्षा हेतु संकल्पबद्ध है, बल्कि समाज में जनहित के कार्यों एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु भी सतत प्रयासरत रहती है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और 35वीं वाहिनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। सर्किट हाउस और मार्केट एरिया की स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण कार्य में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार दिखाई दिया ।

रिपोर्टर : लक्क़ी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.