सांसद कालीचरण सिंह के प्रयासों से चंदवा फ्लाईओवर व मेडिकल कॉलेज समेत कई बड़ी योजनाओं को मिली स्वीकृति

चतरा : अल्प समय में ही लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह ने वह काम कर दिखाया है, जिसकी प्रतीक्षा जनता वर्षों से कर रही थी। यह कहना है सांसद मीडिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह का। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद की उपलब्धियों की जानकारी दी।
श्री सिंह ने कहा कि चंदवा फ्लाई ओवर इस क्षेत्र का सबसे ज्वलंत मुद्दा था। घंटों जाम में फंसने की वजह से कई बार प्रसव पीड़ित महिलाओं, बीमार और दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान तक जा चुकी थी। सांसद ने जनता के इस दर्द को समझा और केंद्र सरकार से नए प्राक्कलन के साथ चंदवा फ्लाई ओवर की स्वीकृति दिलवाई।
इसके साथ ही चतरा में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता प्रशस्त हुआ है। मेडिकल कॉलेज की मंजूरी से पूरे लोकसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सांसद के प्रयासों से हंटरगंज बाईपास को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं बगरा से पांकी और राजपुर से बाराचट्टी तक सड़क निर्माण भी सुनिश्चित हो गया है।
रेलवे क्षेत्र में भी सांसद ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। बरवाडीह से दो नई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। केचकी स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है। इसके अलावा मंगरा गांव के पास अंडरपास का निर्माण भी तय हो गया है।
श्री सिंह ने बताया कि चंदवा, लातेहार, बरवाडीह, छिपादोहर और केचकी स्टेशन पर 16 नई ट्रेनों का ठहराव भी सुनिश्चित हो गया है।
रिपोर्टर : लक्क़ी
No Previous Comments found.