नशा उन्नमूलन को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

लावालौंग : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय के निर्देशानुसार शुक्रवार को लावालौंग प्रखण्ड केअधिकार मित्र जनेश कुमार यादव,अभिषेक कुमार ठाकुर और रविकांत कुमार के द्वारा नशा उन्मूलन को लेकर जिरोन गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्थित लोगों से तंबाकू, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशीली वस्तु के सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे बताया गया। खाशकर तंबाकू और सिगरेट सेवन से होने वाले कैंसर सहित अन्य घातक एवं जान लेवा विमारियों से बचने के लिए लोगो को जागरूक करने का काम किया गया। वही शराब के सेवन से लिवर,किडनी से संबंधित होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ में नशा पिडितो के विधिक सेवाए नालसा टोल फ्री नंबर15100 की जानकारी दिया गया ।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.