रिमी मुखिया ने झरदाग से हरदीपुर मोड़ तक निजी खर्चे से करवाई सड़क निर्माण

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत  रिमी पंचायत की मुखिया श्रीमती सूगी देवी ने झरदाग (क्वार्टर) से हरदीपुर मोड़ तक सड़क निर्माण कराकर जनहित कार्य कर  नई मिसाल कायम की है। यह मार्ग पहले पूरी तरह जर्जर था। जिससे ग्रामीणों को पगडंडियों के सहारे ही आना-जाना पड़ता था। लगभग चार से पांच हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह रास्ता लावालौंग जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग था, लेकिन खराब स्थिति के कारण लोगों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए मुखिया सूगी देवी ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने निजी खर्चे से सड़क निर्माण कराया। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे पद पर रहें या न रहें, हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगी। मुखिया ने कहा कि वर्षों से लोग जिस रास्ते पर पगडंडियों के सहारे गुजरते थे, अब वहां एक बेहतर सड़क बनी है जिससे अब आवागमन आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विरोधी तत्व केवल राजनीति करने और उन्हें बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं, जबकि उनका उद्देश्य सिर्फ लोगों को राहत पहुंचाना है। ग्रामीणों ने मुखिया सूगी देवी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से आज गांव विकास की राह पर अग्रसर है। सड़क बनने से अब बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भी आने-जाने में बड़ी सुविधा मिल रही है।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.