सेव एनर्जी सेव अर्थ कार्यक्रम के तहत डीएवी शिक्षादीप स्कूल मे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

लावालौंग : प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षादीप स्कूल में शनिवार को सेव एनर्जी सेव अर्थ कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रंगों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण तथा पृथ्वी की सुरक्षा का संदेश समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर ऊर्जा बचत,पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को सुरक्षित रखने की भावना को विकसित करना है।उन्होंने कहा कि आज के समय में ऊर्जा का दुरुपयोग और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है,ऐसे में बच्चों को कम उम्र से ही इन विषयों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने बिजली की बचत,सौर ऊर्जा के उपयोग,वृक्षारोपण,जल संरक्षण और प्रदूषण रोकथाम जैसे विषयों पर सुंदर चित्र बनाकर लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।निदेशक मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की प्रतिभा निखारते हैं बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जगाते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य कुमारी अनुप्रिया पांडेय शिक्षक संजित कुमार मिश्रा,संदीप सिंह,कंचन कुमारी,नेहा कुमारी,अंचन कुमारी, बेवी देवी एवं अंशु कुमारी नें अहम भूमिका निभाई।मौके पर प्रतियोगिता में ऐंजल मिश्रा,दिपीका कुमारी,बबिता कुमारी,सकुन्ती कुमारी,काजल कुमारी,पूजा कुमारी,सोनी कुमारी,सूरज कुमार,रितीक कुमार,नितिश कुमार,सुनिल कुमार,मोहीत कुमार,पवन कुमार,प्रिंस कुमार,नितिश कुमार,रितीक कुमार,अंकीत कुमार,पियूष कुमार,आयुष कुमार,कुलदीप कुमार,वरूण कुमार,ऋषि कुमार,पियूष कुमार एवं इंद्रेश कुमार प्रतिभागी रहे।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.