प्रखंड में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर आतंक से ग्रामीणों में दहशत

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। बीते कुछ सप्ताहों में प्रखंड के विभिन्न गांवों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं।जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात्रि (दिनांक 18/10/2025) करीब 12 बजे ग्राम आत्मपुर निवासी बबलू साव उर्फ नंदकिशोर साव, पिता बनवारी साव के घर के सामने बंधे दो जानवर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। वहीं, उसी रात राहुल प्रसाद का भी एक जानवर चोरी हो गया।बबलू साव के अनुसार, रात 11 बजे तक सभी जानवर सुरक्षित थे। वहीं, राहुल प्रसाद की मां ने बताया कि उनके जानवर भी घर के बाहर बंधे थे। रात्रि के समय चोर जानवरों को खोलकर गाड़ी में लाद रहे थे। इस दौरान जानवरों की आवाज सुनकर वे बाहर निकलने ही वाली थीं कि तभी चोरों ने गाड़ी (पीकॉक वैन) चालू कर फरार हो गए। सुबह करीब 4 बजे उठने पर जब उन्होंने देखा तो सभी जानवर गायब थे।गौरतलब है कि इससे लगभग 15–20 दिन पूर्व ग्राम चातर में राजेश उरांव का भी जानवर चोरी हो गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित दोनों परिवार थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए ताकि चोरों पर अंकुश लग सके।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.