लावालौंग मुखिया ने महापर्व छठ को लेकर जर्जर सड़क को करवाया दुरुस्त

लावालौंग : छठ महापर्व को लेकर लावालौंग मुखिया नेमन भारती ने अनोखी पहल करते हुए मुख्य पथ पर बने गड्ढों को दुरुस्त करवाया। साथ ही साथ सड़क पर निकले पत्थरों को भी बज्रबालू के द्वारा ढकवा दिया है। उक्त विषय को लेकर तथा ग्रामीणों के द्वारा मांग पर  युवकों ने मुखिया को सड़क की जर्जर स्थिति को संज्ञान दिया था। इस पर त्वरित पहल करते हुए मुखिया ने पुराने डाकघर से लेकर बिरहोर कॉलोनी तक बुरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुके सड़क को भरकर  व्रतियों और श्रद्धालुओं के चलने के लायक बना दिया है। इस सराहनीय कार्य से मुखिया को लोगो ने साधुवाद दिया है।


रिपोर्टर :  मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.