एसएसबी 35 वीं के जवानों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत् हुए कार्यक्रम आयोजित
चतरा : श्री संजीव कुमार कमाडेण्ट 35वी वाहिनी चतरा के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को सी समवाय, लवालौंग, 35 वी वाहिनी के द्वारा फिट इण्डिया फ्रीडम रन" कार्यक्रम के तहत SSB के जाबानो ने तीन किलोमीटर दौड़ लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही साथ स्थानीय जनता को फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत फिट रहने के लिए प्रेरित किया गया, क्योंकि इस भागदौड़ जिंदगी में लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, इसलिए लोगों को चाहिए कि थोड़े समय निकाल कर स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की अपील की है। इस कार्यक्रम में जवानों के साथ साथ सी समवाय के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह रावत, उपनिरीक्षक आनन्द सिंह इत्यादि कई पदाधिकारी शामिल हुए।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.