मारपीट में घायल नवीन के परिजनों एवं दुसरे पक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी

लावालौंग : थाना क्षेत्र  अन्तर्गत  लमटा पंचायत के आतमपुर गाँव में जमीनी विवाद कुछ महीने पूर्व में हुए घटना में दोनों पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है।एक ओर जहां मारपीट में घायल नवीन साव  पिछले डेढ़ माह से अभी तक रांची के रिम्स में इलाज के दौरान जींदगी मौत के बीच जूझने का दावा करते हुए विभिन्न अखबारों में खबर प्रकाशित करवाने का काम किया है। वहीं दूसरी तरफ घटना के द्वितीय पक्ष की गुड़िया देवी ने नवीन साव व उनके परिजनों के ऊपर गलत तरीके से मिडिया को गुमराह कर खबर प्रकाशित करवाते हुए पुलिस के ऊपर दबाव बनाकर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। गुड़िया देवी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत सात सितम्बर को मैं अपने घर में थी इसी बीच नवीन साव आए और गाली ग्लौज करते हुए मुझे बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर कुछ दूरी तक ले आए।नवीन की ऐसी हरकत देखकर मेरे पति और आसपास के कुछ लोग दौड़े और नवीन के साथ मारपीट करने लगे।इसी बीच नवीन के तरफ से भी दर्जनों लोग लाठी डंडे से मारपीट करने लगे।दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में नवीन साव को चोट लगी और वे घायल हो गए। हांलाकी गुड़िया देवी ने अपने पक्ष से किसी भी व्यक्ति के घायल होने या चोट लगने की बात नहीं स्वीकारी।आगे उसने कहा कि नवीन साव के परिजनों के द्वारा हमारे पक्ष के दर्जनों लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया।जिसके बाद मेरे पति अजय रविदास स्वयं समर्पण करके जेल चले गए। परंतु जिन लोगों के ऊपर हमलोगों नें मामला दर्ज कराया था उनलोगों के ऊपर अब तक कोई कारवाई नहीं की गई है। गुड़िया देवी ने द्वितीय पक्ष के लोगों को भी गिरफ्तार करने का गुहार पुलिस से लगाई है। वही उसने कहा है कि नवीन साव को विगत आठ अक्टूबर को ही रिम्स से छुट्टी मिल गई थी। लेकिन 

उनके द्वारा मिडिया और पुलिस को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। गुड़िया देवी ने इस विषय की निष्पक्ष जांच पड़ताल करने का गुहार भी पुलिस से लगाई है। साथ ही साथ  कहा है कि हमारे पक्ष के उन लोगों का भी नाम केश में दर्ज करवाया गया है जो घटना के समय वहां मौजूद भी नहीं थे। उक्त विषय के संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।सघनता से जांच पड़ताल किया जा रहा है ।जो भी विधि सम्मत होगा कारवाई किया जाएगा।परंतु दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष के द्वारा दबाव बनाने से पुलिस एकतरफा कोई भी कार्रवाई नहीं करेगी।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.