राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

चतरा : जीला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव महोदय के निर्देशानुसार अधिकार मित्र जनेश कुमार यादव,अभिषेक कुमार ठाकुर लावालौंग प्रखण्ड में राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस मनाया गया जिसमें युवाओं को नि: शुल्क कानूनी सहायता लेने के अलावा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम  दिवस की 2025 की थीम "सभी के लिए न्याय कानूनी सहायता के माध्यम से है ," लोगों को महिला, बच्चों, दिव्यांग, अनुसुचित जाती,अनुसुचित जन जाती ,कैदियों और 3 लाख से कम सलाना आय वाले व्यक्ति को मिलने वाली विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस हर साल 9 नवंबर को मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना है और न्याय तक समान पहूंच को बढ़ावा देना है इस दिन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 लागू किया गया था जिससे कमजोर वर्गों को कानूनी सुरक्षा मिल सके। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना कि कोई भी व्यक्ति विशेषकर आर्थिक तंगी के कारण , कानूनी सहायता और न्याय से वंचित न रहें।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.