चक्रवर्ती सम्राट मगधेश महाराज जरासंध जयंती मनाई गई

चतरा : चन्द्रवंशी युवा मंच चतरा के द्वारा चक्रवर्ती सम्राट मगधेश महाराज जरासंध जयंती रविवार को चतरा शहर के दामोवीर स्थल एक्सचेंज रोड़ में मनाई गई। समारोह का आरंभ सम्राट मगधेश महाराज जरासंध की जयकारों के साथ हुई। समारोह को संबोधित करते हुए चन्द्रवंशी युवा मंच अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा कहा कि हमें महाराज जरासंध के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। इतिहास में महाराज जरासंध भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट होने की गर्व प्राप्त किए। महाराज जरासंध ऐसे महान राजा थे, जिन्होंने अपने राजकाल में लोगों के भलाई के लिए अनेक परोपकारी कार्य किये। सम्राट जरासंध एक बलवान एवं शिवभक्त थे। चन्द्रवंशी युवा मंच उपाध्यक्ष आनन्द कुमार ने कहा कि आज हमारे चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज को एक जुट होने की जरूरत है। समाज के अंतिम पायदान तक निवास करने वाले व्यक्ति से मिलकर अपने समाज को उत्थान की ओर अग्रसर करना हमारा कर्तव्य है। समाज के लोगों से अपील किये अपने समाज को शराब मुक्त बनाना है और समाज के लोगों के शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है तभी समाज शिक्षित एवं सुदृढ़ होगी। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज में युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है और युवा शक्ति आगे बढ़ती है तो सामाजिक तानाबना भी काफी बेहतर होता है। वक्ताओं ने समाज एक्सचेंज रोड़ धर्मशाला निर्माण करने पर भी जोर दिया। समारोह की चन्द्रवंशी युवा मंच के मीडिया प्रभारी  पप्पू कुमार ने की। जबकि संचालन प्रदीप कुमार एवं शिव कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर विजय राम शुभम सिंह रवानी बबलू राम गुड्डू कुमार अलोक कुमार दिलीप कुमार चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित थे

रिपोर्टर : लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.