छः माह से अधिक समय से फरार NDPS अभियुक्त गिरफ्तार
लावालौंग - पुलिस ने थाना क्षेत्र से एनडीपीएस एक्ट के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा के अनुसार कांड संख्या 2025,धारा 18/27(ए)/28/29/30 एनडीपीएस एक्ट एवं 33 वन अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त 40 वर्षीय अनिल साव पिता नागो साव,ग्राम कोलकोले थाना लावालौंग जिला चतरा, पिछले छह माह से अधिक समय से फरार चल रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अनिल साव को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक विधायक प्रसाद यादव एवं लावालौंग थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
रिपोर्टर - मो० साजिद


No Previous Comments found.