हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चतरा - लावालौंग थाना क्षेत्र के चानी गांव में जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को चानी गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीन लगे फसल को लेकर विवाद हुआ था।विवाद के दौरान जगदीश भुइयाँ ने अपने भाई संतोष भुइयाँ पर डंडे से हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए लावालौंग थाना में मामला दर्ज की गई और छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई।टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी 38 वर्षीय जगदीश भुइयाँ पिता स्वर्गीय सूरज भुइयाँ,ग्राम चानी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद किया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा,पुलिस अवर निरीक्षक नवीन चन्द्र सिंह,विधायक प्रसाद यादव,वाजिद अली सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

रिपोर्टर - मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.