बीडीओ ने अबुआ व पीएम जनमन आवास में लाभुकों को कराया गृह प्रवेश
चतरा : लावालौंग प्रखण्ड के कटिया, पंचायत के कई गांवों में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती एवं मुखिया मिसी देवी ने अबुआ आवास योजना के और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का विधिवत गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
इसके अलावा पीएम जनमन योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का भी लाभुकों का गृह प्रवेश संपन्न हुआ। बीडीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड में अब तक कुल 132 पूर्ण रूप से निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया जा चुका है,जिनमें अबुआ आवास योजना के 90,पीएम जनमन योजना के 22 और प्रधानमंत्री आवास योजना के 30 आवास शामिल हैं।
बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास योजना और पीएम जनमन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ हैं,जिनके माध्यम से बेघर एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने आवास समन्वयक व पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन आवासों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लाभुकों को समय पर आवास मिल सके।
वहीं कोलकोले पंचायत तथा रिमी पंचायत में मुखिया राजेश कुमार साहू कुमार साहू और पंचायत सेवक विनय चौधरी एवं रोजगारसेवक विवेक कुमार सिंह की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया गया। इसके अतिरिक्त रिमी में मुखिया सुग्गी देवी के अगुवाई में तथा रोज़गार सेवक मनोरंजन कुमार की कुशल नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न स्थानों पर अबुआ आवास लाभुकों को फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी पंचायतों में मौके पर आवास समन्वयक पंचायत सचिव,प्रतिनिधि समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मो० साजिद


No Previous Comments found.